टिहरी में उफान पर नाला! कुमाल्ड़ा में दो बच्चों सहित 14 पर्यटक फंसे, जेसीबी की मदद से बचाये गये

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। सूबे में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. टिहरी के कुमालड़ा में भी बांदल नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते कई पर्यटक फंस गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नदी के उफान पर आने से आवाजाही खतरनाक हो गया था। ऐसे जेसीबी के जरिए पर्यटकों को नदी की दूसरी तरफ पहुंचाया गया। टिहरी जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट के मुताबिक आज टिहरी जिले में भारी बारिश के चलते कुमाल्डा क्षेत्र के मौणा खाला और बांदल नदी उफान पर आ गई। जिससे पन्ना रिजॉर्ट में 12 पर्यटक फंस गए। जिसमें महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे। जो नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी कुमाल्डा से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने जेसीबी मशीन के जरिए बमुश्किल पर्यटकों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद सभी को उनके घरों को रवाना किया गया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने समय पर रेस्क्यू करने पर पुलिस का आभार जताया है। गौर हो कि बीती देर रात धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई थी। जिससे उनके दो बच्चे स्नेहा और रणवीर मलबे में दब गए। राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस चौकी सत्यो ने बच्चों को मलबे से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी सत्यो पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Spread the love