उत्तराखण्ड के ये तीन रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, होगा जल्द कायाकल्प।

Spread the love

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर्रावाला रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां सीएम धामी सहित पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, अमृत भारत योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास किया गया, जिसमें पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से हर्रावाला,रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया।
तीनो रेलवे स्टेशनों पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य के तीन रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया था, केंद्र सरकार इन सभी रेलवे स्टेशन में कई तरह के बदलाव और निर्माण कार्य करेगी, योजना के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन के लिए 30 करोड़,रुड़की स्टेशन के लिए 29 करोड़ और लालकुआं रेलवे स्टेशन के लिए 23 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। 


Spread the love