हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, किसानों की फसल को रोंदा।

Spread the love

डोईवाला के झबरा वाला क्षेत्र में राजा जी नेशनल पार्क से सटे क्षेत्र में हाथियों की लगातार हलचल से किसान पहले परेशान थे लेकिन बीती रात एक बार फिर जंगल से आए दर्जनों हाथियों के झुंड ने किसानों की गन्ने, धान और हरी घास फसल जो 20 से 25 बीघा में थी उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
हाथियों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाए जाने पर किसानों ने अपना रोष व्यक्त किया है किसानों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने में ग्रामीणों और किसानों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल पा रही है।
यह क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क सटा होने के कारण झबरा वाला वन बीट के अंतर्गत आता है लेकिन पार्क के कर्मचारियों के पास हाथियों को खदेड़ने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं है ना ही उन्हें कारतूस दिए गए हैं जिससे कि हवाई फायरिंग कर हाथियों को खदेड़ सके।
हालांकि फसलों की रक्षा के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई है जो कि पर्याप्त नहीं है अब परेशान किसानों की मांग है कि सरकार द्वारा इस सुरक्षा दीवार के ऊपर इलेक्ट्रो फेंसिंग लाइन बिछाई जाए जिससे कि हाथियों से किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके।

Spread the love