77 वें स्वतंत्रता दिवस जनपद भर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।

Spread the love

देश का 77 वें स्वतंत्रता दिवस जनपद भर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपद वासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम जानते है कि जो वीर सपूत थे, जिन्होने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है उन लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजली यही होगी कि जब हम लोग चाहे किसी भी वर्ग के हो किसी भी जाति किसी भी व्यवसाय से हो हमे अपने कत्र्वयों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा व कुशलता से करना चाहिए। यही हमारे देश के लिए सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होने कहा  कि आज का दिन वह दिन है जब हम उन विरांगनाओं, महानायकों को याद करते है जिन्होने स्वाधीनता के सपने को साकार करने के लिए अतुलनीय साहस, बलिदान का परिचय दिया। उन्होंने नागरिकों से उन्नत राष्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करना होगा ताकि राष्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने देश की आजादी के लिये अपनी जान गंवाई तथा देशवासियों के सामने अपने जीवन मूल्य रखे है। उन्होने कहा कि हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन करने के साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी सुनहरे भविष्य का निर्माण करना भी हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, ओसी पूनम पंत, तहसीलदार पूजा शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Spread the love