दून में निकाली झंडा यात्रा, स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग।

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पछुवादून क्षेत्र में जगह जगह झंडारोहण कर रैलियां निकाली गई। तो वहीं स्कूलों में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में एक कार्यक्रम के तहत आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय देने के मकसद से सर्व समाज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। हरबर्टपुर से लेकर विकासनगर तक निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में हर वर्ग और हर धर्म के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जय हिन्द, देश के वीर सपूत अमर रहे जैसे नारों के साथ निकली इस तिरंगा यात्रा ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मौलाना मुजीब रहमान ने कहा कि देश की आजादी के लिए हर वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी कुर्बानियां दी। जिसकी बदौलत हमको आजादी मिली। कहा कि आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम देने के लिए आज हर वर्ग का व्यक्ति एकजुट होकर इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ है। जो कि हमारे मुल्क हिन्दुस्तान की पहचान भी है।

Spread the love