गोविन्द धाम से 15 हजार फीट पर हेमकुंड साहिब के आस्था पर बर्फ हटाने पहुंची सेना।

Spread the love

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है, इसके साथ ही अब सूबे के पांचवे धाम और हिन्दू सिक्ख आस्था संगम श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब जी की यात्रा आगामी 20 मई 2023 से आरम्भ होने जा रही है, ऐसे में गोविंद धाम से ऊपर 15 हजार फीट पर स्थित उच्च हिमालई तीर्थ हेमकुंट साहिब तक आस्था पथ से बर्फ हटाने का कार्य भारतीय सेना के जवानों ने 20 अप्रैल से शुरू कर दिया है, बड़ी बात ये रही कि आज सेना के जाबांज जवानों ने हवलदार मलकीत सिंह और हर सेवक सिंह आस्था पथ से बर्फ हटाते हुए रास्ता बनाकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबन्धक सरदार गुरनाम सिंह ओर अन्य सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंट साहिब पहुंचने में कामयाब हो गए है, अभी हेमकुंट साहिब में 10 से 12 फीट बर्फ मौजूद है, भारतीय सेना की 418 इंजीनियर कोर  के जवानों द्वारा हेमकुंट साहिब से पहले अटला कोटी ग्लेशियर को काट कर 4 फुट चौड़ा मार्ग बना दिया है, आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं केसे भारतीय सेना के जांबाज जवान 14 हजार फीट की दुरह जगह पर स्थित गुरु आस्था पथ पर अटला कोटी छेत्र में बर्फ का पहाड़ काट कर मार्ग बना रहे है, अभी भी पावन स्थल हेमकुंट साहिब और अमृत सरोवर बर्फ से पूरी तरह ढका हुआ है, कल से सेना के जवान ट्रस्ट के सेवादारों के साथ मिलकर हेमकुंट साहिब से नीचे की और पैदल मार्ग से बर्फ हटाने ओर  मार्ग दुरस्त  करने में जुट जाएंगे,
वहीं मौसम ओर परिस्थिति देखते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए आश्वाशन दिया है कि आस्था पथ से बर्फ साफ कर मार्ग को पूरी तरह श्रद्धालुओं के आवाजाही हेतु जल्द पूरा कर दिया जाएगा

Spread the love