विधानसभा चुनाव 2022:- भाजपा की चुनावी नैय्या पार लगाने अल्मोड़ा पहुंचे मोदी, जनसभा को किया संबोधित

Spread the love

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अल्मोड़ा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित किया।अल्मोड़ा के एचएनबी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं यहां के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है,और नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। जनता को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग जानते हैं कि भाजपा ही इस दशक को उत्तराखंड का दशक बना सकती है। इसलिए इस बार भी डबल इंजन की सरकार आना जरूरी है। हमें उत्तराखंड के विकास को ऊंचाई तक लेकर जाना है।पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में आपसे वो लोग वोट मांगने आ रहे हैं, जिन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया।पीएम ने कहा कि भाजपा ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है। पहले की सरकारों में उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव, तहसील, जिलों को अनदेखा किया गया। भाजपा सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्र के विकास के लिए योजना बनाई है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी,  सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कार्यक्रम सह संयोजक केदार जोशी, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, महेश नेगी, रेखा आर्या, मोहन सिंह मेहरा, कैलाश शर्मा, महेश जीना, प्रमोद नैनवाल और अनिल शाही मौजूद रहे। 


Spread the love