बड़ी खबर:- हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा,अपार्टमेंट का हिस्सा गिरा

Spread the love

हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। गुरुग्राम के सेक्टर 109 में शिंटेल्स पैराडिसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले 22 मंज़िला इमारत की छठी मंज़िल की छत का एक हिस्सा गिरा और जिसकी वजह से नीचे की कई मंज़िलों की छतें टूटती चली गईं।
इस बड़े हादसे के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं।
मामले में गुरुग्राम के डीसी ने कहा है कि घटना की जांच के लिए एक टीम बना दी गई है जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बिल्डर के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी को सुनवाई नही हुई,जिस कारण आज ये हादसा हुआ है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हादसे पर दुख जताया है और कहा कि वो खुद पूरे मामले पर नजर बनाए रखे हुए हैं।


Spread the love