उत्तराखंड की नौकरशाही जल्द ही बडा बदलाव देखने को मिल सकता है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव व सीनियर आईएएस अफसर आनंद वर्धन ने भी केंद्रीय तैनाती पर भारत सरकार में जाने का मन बना लिया है।इसके लिए राज्य सरकार से उन्हे एनओसी भी मिल गई है। 1997 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु व 1999 बैच के आईएएस सचिव अमित सिंह नेगी भी केंद्रीय प्रतिनिय़ुक्ति पर इच्छानुसार तैनाती के इंतजार में है।
जानकारी के अनुसार सुधांशु सिविल एवियशन अथवा स्वास्थ्य महकमे में अपनी सेवा देना चाहते है। जबकि सचिव अमित सिंह नेगी को वित्त विभाग मे नियुक्ति हेतु प्रयास कर रहे है।वहीं उत्तराखंड में आबकारी सचिव रह चुके 2003 बैच के आईएएस अफसर सचिन कुर्वे भी केंद्र में तैनाती चाहते है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक