दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा,उत्तराखण्ड में 45 सीटें जीत रही है आप

Spread the love

उत्तराखण्ड। मंगलवार को देहरादून के डालनवाला में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी 45 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। प्रदेश में पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जनता उत्तराखण्ड में अब बदलाव के मूड में है।इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आम आदमी पार्टी के वोटर साइलेंट वोटर हैं और अन्य पार्टी समर्थकों की तरह शोर नही करते। इस सवाल पर की आम आदमी पार्टी इस चुनाव में कितनी सीटे जितेंगी उन्होंने जवाब दिया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 45 सीटों के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है। सत्येंद्र जैन ने अपना और पार्टी का अच्छा भाग्य गिनाते हुए कहा कि उनके लिए यह अच्छी बात है कि यहां के बहुत से लोग दिल्ली में रहते है व गुजर बसर करते हैं जिससे मुफ्त में अरविंद केजरीवाल की सरकार का उत्तराखंडवासियो में प्रसार प्रचार हो जाता है।


Spread the love