प्रदेश में आज से शुरू होंगी प्री बोर्ड की परीक्षाएं

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखंड बोर्ड से सम्बद्ध प्रदेश के सभी राजकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में 10वीं तथा 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं आज से 10 फरवरी के बीच होंगी। इसके सम्बन्ध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को संशोधित परीक्षा कार्यक्रम सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दिया था।
मालूम हो कि प्रदेश में पहले प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 20 से 29 जनवरी तक होना था, लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 16 जनवरी से समस्त शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। कक्षाओं का संचालन आनलाइन किया जाने लगा।जिसके बाद शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने 27 जनवरी को शासनादेश जारी कर प्रदेश के विद्यालयों में 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की कक्षाओं को 31 जनवरी से भौतिक रूप से संचालित करने के आदेश जारी किए। सोमवार से स्कूलों में तीनों कक्षाओं की विधिवत कक्षाएं शुरू हो गईं। मुख्य शिक्षा अधिकारी व अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. मुकुल सती ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अवगत करवाया गया है कि 10वीं और 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षाएं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएं।


Spread the love