देवप्रयाग संस्कृत विश्विद्यालय अब बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा,सदन में प्रस्ताव अनुमोदित

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वो जब भी जनरल रावत से मिले वो उनके अभिभावक की तरह राज्य को लेकर अपनी चिंताएं बताते रहते थे ।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनका जाना हमारे लिए और खासकर मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जाने से पूर्व विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी मंत्रीगणों एवं विधायकगणों द्वारा भी सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई।
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने देवप्रयाग में बनाए जा रहे संस्कृत विश्वविद्यालय का नाम स्वर्गीय CDS बिपिन रावत के नाम पर करने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया गया। जिसका सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।


Spread the love