शिक्षा विभाग ने की छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति

Spread the love

चम्पावत जनपद में शिक्षा विभाग ने छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति की है। इस संबंध में सीईओ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। पाटी ब्लॉक के एक स्कूल की छात्रा ने प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज किया था। सीईओ जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि पाटी ब्लॉक में कार्यरत प्रभारी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि आरोपी प्रधानाचार्य पर लगे आरोपों के बाद पाटी के खंड शिक्षा अधिकारी भारत जोशी को मामले की जांच के आदेश दिए थे। चार सदस्यीय जांच कमेटी ने भी आरोपों को सही पाया। सीईओ ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज होने और जांच कमेटी की रिपोर्ट में भी प्रधानाचार्य की संलिप्तता होने की बात सामने आई है। इसी आधार पर आरोपी प्रधानाचार्य के निलंबन की संस्तुति माध्यमिक शिक्षा निदेशक से की गई हैं। बता दें कि पाटी ब्लॉक की एक छात्रा ने बीते 29 सितंबर को प्रभारी प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर प्रभारी प्रधानाचार्य के खिलाफ धारा 354 क और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।


Spread the love