पूर्व सैनिक हुआ ठगी का शिकार,कराया मामला दर्ज

Spread the love

बनबसा। बनबसा के चन्दनी निवासी एक पूर्व सैनिक को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया है। जानकारी के मुताबिक चंदनी बनबसा निवासी पूर्व सैनिक सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद गुजरात के जामनगर में प्राइवेट नौकरी करते हैं और छुट्टी लेकर घर आ रहे थे।सफर के दौरान ट्रेन में 11 दिसंबर को उनके मोबाइल में एक व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि रात 12 बजे बाद आपका मोबाइल बंद हो जाएगा,जिसे चालू रखने के लिए वे अपना डाटा अपडेट कराएं। इसके बाद उसने मोबाइल में आया ओटीपी नंबर बताने के लिए कहा। ओटीपी बताकर पूर्व सैनिक ने मोबाइल बंद कर दिया। तीन दिन बाद जब वे घर पहुंचे और मोबाइल में बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर होने के संदेश पढ़े तो वो हैरान रह गए। उन्होंने फौरन बैंक में जाकर अपना खाता लॉक कराया और पुलिस को सूचित करने के बाद साइबर सेल में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया है कि पूर्व सैनिक के खाते से तीन दिन में कई बार हुए ट्रांजेक्शन में 1.65 लाख रुपये उड़ाए गए हैं।
पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।


Spread the love