सरदार पटेल जयंती पर टनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं

Spread the love

टनकपुर। खेल निदेशालय उत्तराखंड एवं खेल विभाग के सौजन्य से स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत खेल स्टेडियम टनकपुर में अंडर-19 वर्ग की अनुसूचित जाति के बालकों के लिए जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 65 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।अंडर-19 वर्ग की 100 मीटर रेस में रूपेश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वही देवेंद्र और सचिन क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। 150मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अजय कुमार,अशोक कुमार, सुमित कालाकोटी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 5000 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में दिव्यांशु राणा प्रथम,आशीष कुमार द्वितीय,और हिमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में अभिषेक टम्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं अभिषेक कुमार ने द्वितीय और नीरज राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में चंपावत की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर को हराकर प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।
विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी व विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण पाटनी ने पुरस्कृत किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक कैलाश गहतोड़ी ने किया।
इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच ललित कुमार, एथलेटिक प्रशिक्षक मुकेश शर्मा, रचित वल्दिया ,ललित मोहन, चंद्र सिंह खोलिया, सूरज पांडे, पवनेश पाटनी, दीपक शेट्टी, तुलसी खड़ायत, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी, हीरा गिरी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love