हरिद्वार में दरकती पहाडी बनी लोगों के लिए खतरे का संकेत, अधिकारी ट्रीटमेंट की तैयारियों में जुटे।

Spread the love

हरिद्वार में दरकती हुई पहाड़ियां हर की पैड़ी और आसपास के क्षेत्र के लिए खतरा बनी हुई है। राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाली मनसा देवी मंदिर के पास की पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और यहां से मलबा गिरने के कारण सड़क के साथ रेलवे ट्रैक बाधित हो रहे हैं। 02 दिन पहले आपदा की मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने भी पहाड़ियों के जीआईएस सर्वे के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। प्रशासन दरकती हुई पहाड़ियों के ट्रीटमेंट प्लान के लिए डीपीआर तैयार कर रहा है। विशेषज्ञों की माने तो इन रेतीली पहाड़ियों की उम्र बहुत ज्यादा नहीं है, इनके ट्रीटमेंट की जल्द से जल्द व्यवस्था की जानी चाहिए। आपको बता दें कि हर साल बारिश के सीजन में मां मनसा देवी मंदिर के पास की पहाड़ियों से मलवा गिरता है। इस बार भी बारिश में मलबा गिरने के कारण रेलवे ट्रैक कई बार बाधित हुआ। वहीं मनसा देवी मंदिर का सीढ़ियों वाला रास्ता बंद पड़ा हुआ है।


Spread the love