बाढ़ प्रभावित लोगों के बिजली के बिल, लोन की किस्तों का भुगतान 03 महीने के लिए स्थगित करने के सीएम के निर्देशों का अनुपालन करने के आधिकारियों को दिये निर्देश।

Spread the love

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे। हरिद्वार के लक्सर खानपुर क्षेत्र पहुंचे गणेश जोशी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। कृषि मंत्री ने कई गांवों में जाकर किसानों का हाल जाना और उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गणेश जोशी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बिजली के बिल, लोन की किस्तों का भुगतान 03 महीने के लिए स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही किसानों के लोन का ब्याज भी माफ करने को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। वहीं कृषि मंत्री ने बताया कि आपदा मुआवजे के मानकों के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा की जा रही है।


Spread the love