ट्रेन से कटकर एक की मौत! दूसरे को सांप ने काटा

Spread the love

लक्सर कोतवाली में लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जबकि घर के बराबर में खाली प्लॉट में गए एक युवक को सांप ने काट लिया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। बहरहाल दोनों ही मामलों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरण गांव निवासी मनीष गुरुवार की शाम लक्सर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी यहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं लक्सर निवासी नफीस अपने घर के पीछे खाली प्लॉट की ओर गया था तभी सांप ने उसको काट लिया। जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे डॉक्टर के पास लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी कुछ समय पहले इसी रेलवे फाटक के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी। उससे कुछ समय पहले लक्सर शुगर मिल के पास पुलिस को एक शव मिला था। इसके अलावा लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला की भी लाइन पार करते समय दर्दनाक मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।


Spread the love