लोहाघाट सड़कों में बने गढ्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत

Spread the love

चंपावत जिले लोहाघाट में शासन के तमाम दावों के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाना टेड़ी खीर साबित हो रहा है। टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग के निर्माणाधीन होने के बावजूद टनकपुर से चंपावत के बीच कई स्थानों पर गड्ढे वाहनों के संचालन में दिक्कतें पैदा कर रहे हैं। राजमार्ग के अलावा अन्य आंतरिक मोटर मार्गों की दशा तो और भी अधिक खराब है। विकासखंड लोहाघाट में पुलहिंडोला, किमतोली-रौंसाल, देवीधुरा, रौंसाल-मटियानी-कायल, बाराकोट- सिमतखेत मोटर मार्गों की हालत बदहाल बनी हुई है। मोटर मार्ग में जगह जगह बने गड्ढे हर वक्त दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। बरसात के समय इन गड्ढों में रपटकर खासकर दोपहिया वाहन चोटिल होते आ रहे हैं। लोगों की ओर से लगातार सड़क पर बने गड्ढों को भरने की मांग उठाई जाती रही है। विभागों की ओर से लोगों की समस्याओं को अनसुना कर सड़कों की हालत सुधारने में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। लोनिवि की किमतोली और किमतोली-रौंसाल, लोहाघाट-देवीधुरा, लोहाघाट-पुलहिंडोला, बाराकोट-सिमलखेत और पीएमजीएसवाई की रौंसाल-मटियानी-कायल मोटर मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है। लोगों ने विभागों पर उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया है।


Spread the love