देहरादून पहुंचे राहुल गांधी ने मंच से साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना,उत्तराखण्ड और अपने परिवार के बीच रिश्ता बताया

Spread the love

देहरादून। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।अपना सम्बोधन शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने सम्बोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उनके परिवार के बीच गहरा रिश्ता है।
उन्होंने कहा मुझे वो दिन याद है जब 31 अक्टूबर को मेरी दादी इस देश के लिए शहीद हुईं थी। फिर मुझे 21 मई का दिन याद आया, जिस दिन मेरे पिता इस देश के लिए शहीद हो गए। मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है। जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी है,वही कुर्बानी मेरे परिवार ने दी है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, वह इस रिश्ते को अच्छी तरह समझेंगे। जो सेना में हैं उन्हें यह बात गहराई से समझ आएगी।
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है और कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरी सरकार केवल देश के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। ,
किसान कानूनों पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि सरकार ने कानून किसानों के भले के लिए नही बल्कि उन्हें खत्म करने के लिए बनाए गए थे,जिसका किसानों ने बिना डरे विरोध किया।किसानों के हौसले के आगे सरकार को झुकना पड़ा और मजबूर होकर एक साल बाद प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर कहते दिखे कि गलती हो गई,माफी मांगता हूं।


Spread the love