देहरादून में भूमि रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े की जांच करेगी एसआईटी! सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरिम राजधानी देहरादून में भूमि संबंधी विक्रय अभिलेखों (रजिस्ट्री) में जालसाजी प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाया है। जिले के अभिलेखागार के संपूर्ण अभिलेखों की समयबद्ध और गहन जांच करने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित की है। सेवानिवृत्त आइएएस सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गठित एसआइटी इस प्रकरण में पंजीकृत मुकदमे त्वरित विवेचना का अनुश्रवण भी करेगी। एसआइटी का कार्यकाल चार माह होगा।

देहरादून में भूमि संबंधी विक्रय अभिलेखों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और जालसाजी से हड़कंप मचा हुआ है। अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद शासन की नाक के नीचे यह सिलसिला अब तक थम नहीं सका। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर जमीन एवं परिसंपत्तियां खुर्द-बुर्द की गई हैं। जिले के भूमि संबंधी विक्रय अभिलेखागार की भूमिका पर अंगुली उठ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया। जालसाजी के प्रकरणों को देखते हुए उच्च स्तर पर गहन मंथन के बाद उन्होंने जांच के निर्देश दिए। इसके बाद वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने मंगलवार को एसआइटी के गठन के आदेश जारी किए।सेवानिवृत्त आइएएस सुरेंद्र सिंह रावत को एसआइटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सुरेंद्र सिंह रावत की छवि तेजतर्रार व ईमानदार अधिकारी की रही है। इसके अन्य दो सदस्यों में डीआइजी कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय पी रेणुका देवी एवं स्टांप एवं निबंधन मुख्यालय के सहायक महानिरीक्षक अतुल कुमार शर्मा सम्मिलित हैं। समिति को इस विषय में विशेष सदस्यों को आवश्यकता के अनुसार आमंत्रित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। एसआइटी जांच के दायरे में आए अभिलेखागार के संपूर्ण अभिलेखों की समयबद्ध एवं गहन जांच करेगी। फर्जीवाड़े में दोषी कर्मचारियों को चिह्नित कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने के संबंध में संस्तुति देगी। ऐसे प्रकरणों की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो, इस संबंध में भी सुझाव दिए जाएंगे। प्रकरण की पुलिस विवेचना व भविष्य में आपराधिक जांच प्रारंभ होने की स्थिति में अनुश्रवण का जिम्मा भी एसआइटी को सौंपा गया है। एसआइटी का कार्यालय स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन मुख्यालय, देहरादून होगा। जांच समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य जो सेवानिवृत्त हैं, उन्हें अंतिम आहरित वेतन में से पेंशन घटाकर धनराशि एवं अन्य भत्ते देय होंगे। वाहन की सुविधा परिवहन विभाग के शासनादेश के अनुसार दी जाएगी। कार्यालय में स्टाफ की व्यवस्था महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय को आवंटित बजट में से की जाएगी।


Spread the love