तो क्या कांग्रेस में आ रहा है भूकम्प?हरीश रावत छोड़ेंगे कांग्रेस…?

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं।लगातार गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस को अब बड़ा झटका लगने की संभावना जताई जा रही है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की पार्टी से नाराजगी बढ़ती जा रही है और कल तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां किया था,जिसके बाद हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।यहां तक कि अग्रवाल ने देवेंद्र यादव को भाजपा का एजेंट बताकर कॉंग्रेस को कमजोर करने का भी आरोप लगा दिया है।
इसी बीच सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में है।
एक टीवी चैनल के मुताबिक हरीश रावत जल्द ही कांग्रेस छोड़ सकते हैं और इसके सम्बन्ध में वो शीघ्र ही अपने करीबियों से बातचीत कर अंतिम फैसला लेंगे।
अब देखना ये होगा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पूर्व क्या कांग्रेस हरीश रावत की नाराजगी दूर कर पाने में सफल होगी या हरीश रावत कांग्रेस को अलविदा कह देंगे।
राजनीति के जानकारों का यह भी मानना है कि हरीश रावत ये भली भांति जानते हैं कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस को उनकी आवश्यकता है,जिस कारण हरीश रावत कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटा सकें, साथ ही अपने समर्थक दावेदारों को टिकट दिलवा सकें।


Spread the love