तो अब उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओ के सिर से उतरा टिकटों का बोझ,आलाकमान करेगा निर्णय, जनवरी पहले हफ्ते में जारी हो सकती है पहली सूची

Spread the love

दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कल दिल्ली में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया,जिसमे प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के विषय में चर्चा की गई।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में तथा सदस्य अजय कुमार व वीरेंद्र सिंह राठौर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे, राजेश धर्मानी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौजूद रहे।
कांग्रेस के टिकटों को लेकर प्रदेश में अब पार्टी के बड़े नेताओं के बीच खींचतान नहीं होगी। टिकटों के वितरण का दायित्व पार्टी हाईकमान को सौंपे जाने के बाद अब गेंद प्रदेश संगठन के पाले से बाहर चली गई है। टिकट को लेकर राज्य में पैदा होने वाले असंतोष को थामने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह कदम उठाया गया है। इसके साथ ही पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची अगले माह जनवरी के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है।
प्रदेश चुनाव समिति को प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजना था। समिति बीते रोज प्रस्ताव पारित कर टिकट पर फैसला लेने का जिम्मा केंद्रीय नेतृत्व को सौंप चुकी है। इस फैसले के बाद हाईकमान की ओर से नियुक्त प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। अब टिकट को लेकर सभी आवेदनों की छंटाई से लेकर पैनल तैयार करने का जिम्मा स्क्रीनिंग कमेटी को निभाना है। पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी इसी माह उत्तराखंड का पांच दिनी दौरा कर टिकट को लेकर फीडबैक ले चुकी है। टिकट के दावेदारों का साक्षात्कार लेने के साथ ही जमीनी स्तर पर फीडबैक भी समिति ले चुकी है।
माना जा रहा है कि ऐसी सीटें जहां पार्टी के पास कम दावेदार हैं और पार्टी को खुद को मजबूत मान रही है रही है, उन सीटों पर कांग्रेस जल्द ही टिकट घोषित कर देगी। बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में कांग्रेस 30 से 35 तक प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक इन सीटों पर प्रत्याशियों की सूची पांच से सात जनवरी के बीच घोषित की जा सकती है।


Spread the love