नही टाले जाएंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव,चुनाव आयोग ने किया एलान

Spread the love

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के टलने की संभावना के बीच एक बड़ी खबर आई है। चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण चुनाव टाले जाने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। लखनऊ दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अपने समय से होंगे। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने कहा है कि ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कराए जाएं।’
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन वेरिएंट की संक्रामक क्षमता को देखते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव टालने की अपील की थी। चुनाव आयोग के इस बयान के बाद सभी पार्टियों ने राहत की सांस ली होगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहले ही चुनाव डाले जाने के खिलाफ थे। उन्होंने ओमिक्रोन को गंभीर खतरा न बताते हुए इसे भाजपा का हथकंडा करार दिया था।उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इस तरह की हरकतें कर रही है।


Spread the love