तो क्या थम जाएगी कांग्रेस की अंतर्कलह,हरीश रावत समेत प्रीतम और गोदियाल दिल्ली तलब

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड कांग्रेस में आये सियासी संकट को लेकर कांग्रेस सतर्क हो गई है।उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी में हो रही फूट रोकने को लेकर आलाकमान ने हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को दिल्ली बुला लिया है,जहां इन नेताओं से सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
मालूम हो कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से हरीश रावत का लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है और धीरे-धीरे यह मनमुटाव इतना बढ़ गया कि हरीश रावत को सोशल मीडिया पर अपना दर्द जाहिर करना पड़ा।
माना जा रहा है कि हरीश रावत उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री चेहरा न बनाये जाने के साथ-साथ टिकट वितरण व्यवस्था से भी नाराज चल रहे हैं।
हरीश रावत के सोशल मीडिया में अपना दर्द जाहिर करने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि हरीश रावत कांग्रेस छोड़कर नया दल बना सकते हैं,जिसके बाद उनके समर्थकों ने जहाँ हरदा वहां हम मुहिम छेड़ दी है जिससे कांग्रेस आलाकमान सकते में है।अब विवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने हरीश रावत,प्रीतम सिंह,गणेश गोदियाल को दिल्ली बुला लिया और सम्भावना जताई जा रही है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हो सकती है।


Spread the love