हेमकुंट साहिब के कपाट बन्द होने की तिथि घोषित।

Spread the love

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित लोकपाल घाटी के उच्च हिमालयी सिक्ख तीर्थ स्थल श्री हेमकुंट साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए आगामी 11 अक्टूबर 2023 को बन्द कर दिए जाएंगे, यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष एन०एस०बिंद्रा ने बताया कि इस बार आम श्रद्धालुओं के लिए श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारे के कपाट 11 अक्टूबर को दोपहर ठीक 1 बजे बन्द कर दिए जाएंगे, बता दें कि इस वर्ष श्री हेमकुंट साहिब धाम की यात्रा 20 मई 2023 को प्रारम्भ की गई थी,कपाट खुलने के समय हिमपात, मौ सम में बदलाव,और बारिश के बावजूद भी वर्तमान समय तक श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख 27 हजार 500 का आंकड़ा पार कर चुकी है, मुख्य ट्रस्टी एन ०एस० बिंद्रा ने बताया कि आजकल सुहावने मौसम के बीच गुरु धाम में दिव्य पुष्प ब्रह्म कमल सहित सैकड़ों हिमालई पुष्पों की रंगत भी बिखरी हुई है,साथ ही गोविंद घाट से गोविंद धाम तक की हेली सेवा भी शुरू हो चुकी है ऐसे में संगत इन दिनों की यात्रा में हेमकुंट साहिब के दर्शनों के साथ साथ प्रकृति का आनंद भी उठा सकते है,

Spread the love