शराबी शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बैठाई जांच।

Spread the love

सरकारी स्कूलों में गिरता शिक्षा का स्तर पहले ही चिंता का विषय बना है, एसे में प्रदेश सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार और हाईटैक स्कूल बनाने के दावे करती है, लेकिन यहां तो जनाब शिक्षा मंत्री के ही गृह जनपद में शिक्षा व्यवस्था शराब के नशे में डोल रही है, क्योंकि शिक्षा के मंदिर में शिक्षा का ज्ञान देने वाला गुरु ही शराब के नशे में धुत्त होकर बच्चों को पढ़ाने आ रहे हैं, जी हां आप खुद देखिये झुम बराबर झुम गुरुजी को।
ये वीडियो दर्सल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, क्योकि िस वीडियो में कोई खास आदमी नहीं बल्कि खास से भी विशेष है, क्योकि ये है सरकारी विघालय के मास्टर साहब, जो ब्लैक बोर्ड पर ज्ञान की गंगा बहाकर बच्चों का भविष्य संवारते हैं।, दरअसल ये पूरा वीडियो पौड़ी जिले  का है जहां सरकारी शिक्षक नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे हैं, शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग भी इस घटना से शर्मसार हुआ है वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है और वायरल वीडियो को चौबट्टाखाल विधानसभा के बीरोंखाल ब्लॉक का बताया गया है जहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़पाला मल्ला में व्यायाम के सहायक अध्यापक का ये वीडियो बताया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शराबी शिक्षक के खिलाफ पूर्व  में भी जांच करवाई की जा चुकी है और दो बार शिक्षक को इसी कारण निलंबित भी किया गया है, एक बार फिर से शिक्षक शराब के नशे में चूर होकर स्कूल पहुंचा है जिस पर उचित खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरोखाल को जांच सौंपी है।

Spread the love