खटीमा में आवासीय विद्यालय के निर्माण को सरकार की मंजूरी,जारी की पहली किश्त

Spread the love

खटीमा। खटीमा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के निर्माण को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए सरकार ने 15 एकड़ भूमि आवंटित करने के साथ ही ₹50000000(5करोड़) की पहली किस्त जारी कर दी है।
मालूम हो कि दिसंबर 2017 को खटीमा नागरिक चिकित्सालय का शुभारंभ करने आए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय विधायक पुष्कर धामी की पहल पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद से जनजाति कल्याण विभाग की ओर से आवासीय विद्यालय निर्माण के संबंध में उत्तराखंड शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया था।शासन स्तर पर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई और मुख्यमंत्री रावत की मंजूरी के बाद ही उसका शासनादेश जारी कर दिया गया था। जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने पत्र जारी कर बताया कि तराई बीज निगम के मैदान में लगभग 15 एकड़ की भूमि एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए आवंटित कर दी गई है,जिसकी प्रथम किस्त के रूप में ₹50000000(5करोड़) की धनराशि भी जारी कर दी है।


Spread the love