बोर्ड परीक्षाओं को एक ही पाली में कराने की मांग,माध्यमिक शिक्षक संघ ने भेजा पत्र

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को एक ही पाली में कराए जाने की मांग की है। इसके लिए संगठन की ओर से उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद रामनगर की सचिव को पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जाए। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा एवं प्रांतीय महामंत्री जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम दो पालियों में रखा गया है, जबकि पिछले कई वर्षों से परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाती रही है। दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय क्षेत्र के अनेक दुर्गम स्थानों पर शाम पांच बजे के बाद का समय सुरक्षित नहीं है।


Spread the love