अतिक्रमण को लेकर हरक सिंह और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के बीच वार्ता का वीडियो हुआ वायरल।

Spread the love

आईडीपीएल अतिक्रमण मामला इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है और अब यह मामला धीरे-धीरे राजनीतिक लड़ाई की और भी मुड़ता नजर आ रहा है गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा आईडीपीएल ऋषिकेश के जमीन और आवासीय भवनों में रह रहे लोगों और अतिक्रमण को हटाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली थी और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू भी कर दिया था लेकिन एकाएक इसमें राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की इंट्री होती है और सहानुभूति के लिए वहां जाकर बरसात का मौसम और मानवीय दृष्टिकोण की बात करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने लगते हैं गौरतलब है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ऋषिकेश आईडीपीएल पहुंचे और वहां स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करवाने की बात कही उसके बाद उन्होंने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से फोन पर वार्तालाप की और कैसे सरकार किसी मामले को लंबा लटका सकती है उसका गुरु मंत्र भी उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को दिया अपने कार्यकाल की भी ऐसी ही कई उपलब्धियों का बखान भी उनके द्वारा किया गया और खुद अपनी फेसबुक वाल पर मंत्री के साथ वार्तालाप के इस वीडियो को वायरल भी किया  , ऐसे में अब स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने आप को असहज मानने लगे क्योंकि वह हरक सिंह की बात का समर्थन भी कर रहे थे और उन्होंने तो खुद यह तक कह दिया था कि मैंने प्रशासन को बोल दिया है कि मंत्री ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभी मना किया है जब यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक हुई तो इस पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी और इसमें खुद मंत्री असहज दिखने लगे अब मंत्री महोदय ने भी बयान जारी किया है कि हरक सिंह रावत ने उनके साथ विश्वासघात किया है और वह यह भी भूल गए कि वह एक विभागीय मंत्री से बात कर रहे हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का तो यह चरित्र है लेकिन हरक सिंह रावत से उन्हें यह उम्मीद नहीं थी क्योंकि वह खुद पहली बार के मंत्री हैं और हरक सिंह रावत कई बार इस प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं उन्हें उस पद की गोपनीयता और विश्वसनीयता का भी ज्ञान होना चाहिए  जिसे वह शपथ के रूप में मंत्री पद पर आसीन होने से पहले लेते हैं ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल गरमा गया है और अब दोनों दिग्गज नेताओं के बीच फासले भी बढ़ने लगे हैं क्योंकि सरकार चाहे तो क्या नहीं करा सकती यह बात इन दोनों नेताओं के वार्तालाप से स्पष्ट हो रहा है और जनता के बीच भी यह वार्तालाप खूब सुर्खियां बटोर रहा है,,, तो आइए पहले आपको सुनाते हैं कोंग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और वर्तमान भाजपा विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बातचीत,,

Spread the love