मुख्यमंत्री तो बनना चाहते है रावत पर चुनाव लड़ने से डरते है,जानिए किसने कही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए यह बात

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के चुनाव न लड़ने पर भाजपा प्रवक्ता ने चुटकी ली है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि चुनावों में हार का रिकार्ड बनाने वाले हरदा मुख्यमंत्री तो बनना चाहते हैं, लेकिन चुनाव लड़ने से डरते हैं। भाजपा प्रवक्ता जोशी ने कहा कि एक तरफ हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने की इच्छा लिए भगवान बदरी विशाल से लेकर अपनी पार्टी के दिल्ली दरबार तक में प्रार्थना कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर स्वयं चुनाव लड़ने से डर रहे हैं।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हरीश रावत को बहाने बनाने के बजाय स्वीकार कर लेना चाहिए कि हार का अंदेशा उन्हें चुनाव लड़ने से रोक रहा है। उन्हें एहसास है कि सत्ता व विपक्ष, दोनों भूमिकाओं में कांग्रेस की नाकामी जनता देख चुकी है। ऐसे में चुनाव में उतरने पर हार तय है और वे हार कर अपनी राजनीतिक पारी का अंत नहीं करना चाहते। जोशी ने कहा कि पिछले 30 वर्ष में हरीश रावत छह लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। इसमें वह पांच बार स्वयं और एक बार उनकी पत्नी चुनाव हारी। विधानसभा चुनाव में एक बार वर्ष 2014 में धारचूला से जीतने के बाद रावत दो सीटों से चुनाव हार चुके हैं और वह भी मुख्यमंत्री रहते हुए। उन्होंने कहा कि हरदा अब अपने प्रचार प्रबंधकों के बूते उत्तराखंड की चाहत होने का भ्रमजाल खड़ा करना चाहते हैं। इंटरनेट मीडिया पर ‘सारा उत्तराखंड हरदा संग’ अभियान चला रहे हैं। हकीकत ये है कि स्वयं उनकी पार्टी उनके साथ नहीं है।


Spread the love