13 बाघों की मौत का जिम्मेदार कौन, सीएम ने दिये जांच के आदेश।

Spread the love

वन्यजीव प्रेमियों के लिए उत्तराखंड से निराशाजनक खबर ये है कि यहां लगातार बाघों की संख्या घटती जा रही है, जो एक बडी चिंता का विषय है, वहीं अब इस मामले में सीएम धामी ने भी घटती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए इसका आकलन करने के निर्देश दिये हैं।
पांच महीने में उत्तराखंड में 13 बाघ-बाघिनों की मौत का आंकड़ा वन्यजीव प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है, और सरकार भी अब इस बात को लेकर चिंता कर रही है, आंकड़ों की माने तो अधिक मौतें कुमाऊं के सेंट्रल तराई क्षेत्र में हुई हैं। वहीं अब सीएम धामी ने इस मामले का आंकलन  कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की बात कहीं। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल बीते पांच महीने में कुल 76 बाघों की मौत हुई है। इनमें 12 बाघ केवल उत्तराखंड में मारे गए। दो जून को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव मिला था। ऐसे में अब तक यहां 13 बाघों  जान जा चुकी है।

Spread the love