पांच सौ रूपए मानदेय बढ़ाने की घोषणा पर चढ़ा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का पारा, सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

Spread the love

चंपावत। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारा कल उस समय चढ़ गया जब उन्हें पता चला कि सरकार द्वारा महज पांच सौप रूपए मानदेय बढ़ाने की घोषणा की गयी है। सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह कब से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही हैं, लेकिन सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही है। कहा कि सरकार ने सिर्फ पांच सौ रूपए बढ़ाने की जो घोषणा की है उससे यही साबित होता है कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अपमान कर रही है। इस दौरान सुमन बिष्ट, गीता जोशी, हीरा जोशी, दुर्गा जोशी, विनीता जोशी, सुनीता पांडेय, विमला पनेरू, पुष्पा खर्कवाल, तुलसी सेठी, विमला देवी, देवकी, बबीता, आशा, मीरा, हीरा, खीमा, गीता, लक्ष्मी, नारायणी, गंगा, चंद्रा आदि मौजूद रहीं।


Spread the love