चंपावत। उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश अब कहर बरपाने लगी है। मूसलाधार बारिश के चलते चंपावत में एक मकान के अंदर मलबा घुस गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है, लोग दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि चंपावत के नागनाथ वार्ड के सेलाखोला के रोपा क्षेत्र में एक मकान में बारिश के अचानक मलवा आ गया। इस दौरान मकान के अंदर मौजूद महिला और उसका बेटा मलवे की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं सूचना पर पुलिस, एसएसपी के जवान मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। वहीं आज पौडी जिले में भी दो महिला मजदूरों सहित एक बच्ची की दबने से मौत हो गयी। इसी के साथ बारिश के चलते उत्तराखण्ड में अभीतक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। उधर घटना से चंपावत में सनसनी फैली हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक