ब्रेकिगः महंगाई के विरोध में उतरे कांग्रेसी, हाथों में प्याज-टमाटर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

Spread the love

देहरादून। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने राजधानी दून के प्रेमनगर व बल्लूपुर चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रेमनगर बाजार में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ताओं ने हाथ में टमाटर व प्याज लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही रसोई गैस सिलिंडर को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। कहा गया कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, पैट्रोल-डीजल के साथ ही गैस सिलेण्डर के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही है। कहा गया कि टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है। इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। कार्यकर्त्‍ताओं ने कहा कि सरकार को दैनिक जरूरत की वस्तुओं के दाम कम करने चाहिए, ताकि आमजन को कुछ राहत मिल सके। इस दौरान राजीव पुंज, मोहित ग्रोवर, महेश शर्मा, संजय शर्मा, अरुण शर्मा, राहुल तलवार, हरपाल पाली, राजेश शर्मा मौजूद रहे। उधर, कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत बल्लूपुर चौक पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में धरना दिया। जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने युवा बेरोजगारों के साथ छल किया है। रोजगार की तलाश में युवा लगातार पर्वतीय क्षेत्रों से मैदान की तरफ पलायन कर रहे हैं। धरना देने वालों में प्रमोद गुप्ता, दीवान सिंह बिष्ट, पीयूष गौड़, ट्विंकल अरोड़ा लक्ष्मी अग्रवाल, पायल बहल, मोहन जोशी रविंद्र जैन आदि मौजूद रहे।


Spread the love