मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया कार्यबहिष्कार, मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

चंपावत। अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के चरणबद्ध आंदोलन के तहत समिति के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारियों ने विकास भवन में भी जोरदार प्रदर्शन किया। बीते दिवस समन्वय समिति जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह सौन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। उन्होंने पदोन्नति नहीं होने पर वेतनमान देने, गोल्डन कार्ड की खामियां दूर करने, पदोन्नति में शिथिलीकरण करने, 11 फीसदी डीए देने, पुरानी पेंशन बहाली करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 4200 ग्रेड पे देने, विभागों का पुनर्गठन करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया। कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। कहा कि सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर जीवन चंद्र ओली, रवींद्र पांडेय, गजेंद्र गिरी, देवेश नाथ, महेंद्र गौड़, विनोद कुमार, राजीव बोहरा, सुक्कम सिंह, वीरेंद्र कार्की आदि शामिल रहे।


Spread the love