अल्मोड़ा। ऊधम सिंह नगर के खटीमा में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बिट्टू कनवाल ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक झटका है। बिट्टू ने सेमीफाइनल में उत्तराखंड पुलिस के विनोद पोखरिया तथा फाइनल मुकाबले में साई के मुक्केबाज नीरज पुजारी को परास्त किया। इस सफलता के बाद बिट्टू के कर्नाटक में प्रस्तावित चौथी सीनियर राष्ट्रीय चैपियनशिप में भाग लेना तय हो गया है। इधर बिट्टू की इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेखर लखचौरा, सेना के सीओ एससी भारद्वाज, उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी, बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र भंडारी, अंतरराष्ट्रीय कोच लियाकत अली खान, पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, राजेंद्र बोरा, प्रशांत जोशी, हरीश गोस्वामी, दीपक वर्मा, सुरेश भोज, अनिल बिष्ट, जगदीश चौहान, दीपक आर्य, गुरमीत सिंह समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
Mohan Chandra Joshi
संपादक