नौ करोड़ की लागत से होगा कलोता में कार पार्किंग का निर्माण

Spread the love

चंपावत। रीठा साहिब क्षेत्र के कलोता में करोड़ों की लागत से कार पार्किंग निर्माण कार्य किया जाएगा। इसका निर्माण होने से सबसे अधिक फायदा रीठा साहिब दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को होगा। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार पार्किंग के लिए राशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कलोता में कार पार्किंग निर्माण के लिए 9.88 करोड़ की राशि जारी कर दी है। जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर रीठा साहिब क्षेत्र में बनने वाली इस कार पार्किंग से यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रद्धालु अपने वाहनों की पार्किंग के लिए परेशान नहीं होंगे और उन्हें पार्किंग की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कार पार्किंग नहीं होने के कारण काफी समस्या आती है। पूर्व में रीठासाहिब के लोगों ने कार पार्किंग को लेकर सीएम से मांग की थी। इस समस्या को देखते हुए सीएम ने कार पार्किंग निर्माण की घोषणा की थी। लंबे समय से कार पार्किंग निर्माण का कार्य धनराशि के कारण रुका हुआ था। अब धनराशि जारी होने के बाद पार्किंग निर्माण की कवायद तेज होगी। धनराशि जारी होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने सीएम का आभार जताया है।


Spread the love