चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एक दिन के दौरे पर चम्पावत जिले के लधियाघाटी स्थित खरही गांव आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां खरही गांव स्थित साक्षी फाउंडेशन पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री धामी कल सुबह लखनऊ से लगभग 10:10 बजे निकलकर 11:00 बजे पंतनगर पहुचेंगे जहां से निकलकर वो लगभग 11:30 बजे दुर्गानगर चौड़ा में अस्थाई हेलीपैड पहुचेंगे और नाखुडा(खरही)स्थित साक्षी फाउंडेशन जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी लगभग 12:45 पर दुर्गानगर से निकलकर खटीमा के शहीद हरिकिशन विद्यालय पहुचेंगे।
जहां से निकलकर मुख्यमंत्री गंगा दशहरा मेले का उदघाटन करेंगे,उसके पश्चात खटीमा में बहुप्रतीक्षित सी०एस०डी० कैंटीन और रोडवेज बस अड्डे की भूमि का पूजन करेंगे साथ ही गुरुनानक जयंती पर नानकमत्ता गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
Mohan Chandra Joshi
संपादक