महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट खोलने की मांग, जोर-शोर से चल रहा हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

चम्पावत। यहां राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी इकाई का सृजन करने के लिए हस्ताक्षर अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस दौरान छात्र नेता जगह-जगह पहुंचकर लोगों का समर्थन में जुटे हुए हैं। विगत दिवस छात्र नेताओं ने चम्पावत बाजार क्षेत्र में व्यापारियों और अभिभावकों ने हस्ताक्षर कराकर समर्थन लिया। बता दें कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में एनसीसी खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पांडेय ने बताया कि पिछले लंबे समय से महाविद्यालय में एनसीसी इकाई सृजन को लेकर प्रयास चल रहा है। व्यापारियों और अभिभावकों ने छात्रों की माग का समर्थन करते हुए कहा कि एनसीसी न होने के कारण सेना की तैयारी कर रहे युवाओं को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह एनसीसी में प्रवेश के चलते अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर हैं। एनसीसी इकाई के सृजन को लेकर व्यापारियों व अभिभावकों के साथ एनसीसी के लाभ के बारे में चर्चा करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन लिया गया। माग पत्र और हस्ताक्षरों की सूची को जल्द ही पिथौरागढ़ स्थित एनसीसी बटालियन को भेजा जाएगा। अभियान में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस महर, विद्यार्थी परिषद के सह जिला संयोजक शकर जोशी, ललित देउपा, विकास गिरी, सूरज तिवारी, मनीष कापड़ी, संजय टम्टा, अनिल कुमार आदि छात्र नेता शामिल रहे।


Spread the love