देहरादून। राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अपडेट जारी करते हुए कहा कि देहरादून समेत प्रदेश के पांच जिलों में तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। उधर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाबा आश्रम के पास भूस्खलन व पेड़ गिरने से अवरूद्ध हो गया। इससे हाईवे के दोनों ओर 200 से अधिक वाहनों की कतार लगी हुई है। मैदानी इलाकों में इन दिनों चटख धूप खिल रही है, लेकिन पहाड़ में बादल मंडरा रहे हैं। देहरादून समेत कई इलाकों में रोजाना बारिश के एक से दो दौर जारी हैं। इससे रात को हल्की ठंड भी महसूस की जाने लगी है। फिलहाल, प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भूस्खलन का सिलसिला भी धीमा हो गया है। इससे आवाजाही सुचारू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार से मंगलवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पड़ने की आशंका है। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाबा आश्रम के पास भूस्खलन व पेड़ गिरने से अवरूद्ध हो गया। इससे हाईवे के दोनों ओर 200 से अधिक वाहनों की कतार लगी हुई है और लगभग 500 यात्री फंसे हुए हैं। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। लेकिन पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहने से देर रात तक मलबा नहीं हटाया जा सका था।
Mohan Chandra Joshi
संपादक