हजारों लोगों ने दी मां नंदा सुनंदा को भावपूर्ण विदाई, निकली यात्रा

Spread the love

अल्मोड़ा। शहर में बीते दिवस मां नंदा सुनंदा के डोले की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस दौरान हजारों लोगों ने इस यात्रा में शिरकत की। इस मौके पर डोले पर लोगों ने पुष्प वर्षा की और अक्षत अर्पित कर मां नंदा सुनंदा को भावभीनी विदाई दी। मां नंदा सुनंदा की विदाई में पूरा शहर उमड़ पड़ा। कलाकारों ने भी सात दिनी नंदादेवी मेले के समापन पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नंदादेवी मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को मां नंदा सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा निकली। इससे पहले मंदिर में मां नंदा सुनंदा की आरती की गई। उसके बाद शाम करीब 4.15 बजे शंख ध्वनि के साथ डोले की शोभा यात्रा निकली। विभिन्न मार्गो से होकर डोला सबसे पहले जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड में रोका गया। यहां से परंपरा के अनुसार नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए। इस भगवती मंदिर को मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। मायके के दर्शन कराकर शोभा यात्रा मालरोड से सीढ़ी बाजार होकर कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार, सर्किट हाउस होते हुए दुगालखोला स्थित नौले पर पहुंची। यहां मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा में शामिल लोगों में भारी उत्साह था। लोग मां नंदा सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं। मां की विदाई में शहर समेत आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभा यात्रा के पीछे दूर.दूर कर श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। इधर सात दिवसीय नंदादेवी महोत्सव के समापन पर शुक्रवार को कलाकारों ने मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। अल्मोड़ा बाजार कमला ना मार लटका.. समेत कई लोकगीतों की प्रस्तुति दी। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में कुमाऊं, गढ़वाली, नेपाली, जौनसारी समेत विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिली।


Spread the love