उपनल के जरिए बाहरी लोगों की नियुक्ति पर भड़के द्वाराहाट के ग्रामीण

Spread the love

द्वाराहाट। द्वाराहाट ब्लॉक स्थित बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान में उपनल के जरिये बाहरी लोगों की नियुक्ति के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ग्रामीणों का कहना था कि संस्थान की स्थापना को भूमि दान देने वाले परिवारों की उपेक्षा कर लिखित समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है। नारेबाजी के बीच प्रशासनिक भवन के बाहर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद शासन.प्रशासन पर गुबार निकाल धरना भी दिया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि संस्थान की स्थापना के दौरान भूमि दान देने वाले परिवारों से नौकरी में वरीयता का लिखित समझौता किया गया था। मगर अब अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बाहरी लोगों की नियुक्ति का खुला विरोध करते हुए कहा कि शिक्षित युवा रोजगार को ठोकरें खा रहे हैं मगर संस्थान उन्हें मौका नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने इसके लिए सीधे तौर पर डीएम व सीडीओ को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि स्थायी निदेशक का पद रिक्त होने व डीएम को प्रशासक नियुक्त किए जाने के बाद से ही अव्यवस्था फैली है। उन्होंने बाहरी लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया रद न किए जाने पर बेमियादी आंदोलन का ऐलान किया।


Spread the love