अल्मोड़ा में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

अल्मोड़ा। कोरोना काल से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे एवीएसएम कंपनी के नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्यायें गिनाई। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि वह दो सालों से कारेाना काल में मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। कहा कि वह एवीएसएम कंपनी के माध्यम से यहां आउटसोर्स पर कार्यरत हैं। कहा कि उक्त कंपनी द्वारा लगातार नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। ज्ञापन में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टॉफ को विभागीय संविदा के तौर पर नियुक्त किए जाने और समान कार्य समान वेतन दिए जाने की मांग की है। कहा गया कि जिस प्रकार गेस्ट टीचरों के मासिक वेतन में बढ़ोतरी की गयी है ठीक उसी प्रकार नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टॉफ के वेतन में भी बढ़ोतरी की जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। ज्ञापन देने वालों में शंकर जोशी, शंकर सिंह, चंद्रा टम्टा, पूनम मिश्रा, योगेश बेलवाल, महेन्द्र जीना, नजरा खेतोन, गीता आदि मौजूद थे।


Spread the love