छात्र की मौत का मामला, सांसद के निजी सचिव सहित चार पर मुकदमा

Spread the love

अल्मोड़ा। जिले के देवली गांव में एमएससी के छात्र तरुण दुर्गापाल द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में खुद को बीजेपी सांसद अजय टम्टा के निजी सचिव बताने वाले व्यक्ति सहित कुल 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में राजनीतिक रंग चढ़ना तब शुरू हुआ जब मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट अपनी बहन को लिखा और उसमे भूमि से सम्बंधित किसी मामले को लेकर कथित बीजेपी सांसद के निजी सचिव सहित 4 लोगो द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात लिखी थी।
मामले के अनुसार हवालबाग ब्लॉक के ग्राम देवली तोक घुराड़ी का रहने वाला एमसीसी का छात्र तरुण दुर्गापाल उम्र 23 वर्ष पुत्र हेम चन्द्र दुर्गापाल गांव में अकेले रहता था, शुक्रवार को उसका शव फांसी से झूलता मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को मृतक की बहन स्नेहा दुर्गापाल ने खुलासा किया कि खुद को सांसद अजय टम्टा का निजी सचिव बताने वाले पंकज जोशी पुत्र उर्वादत्त जोशी, उनकी पत्नी कविता जोशी, कमलेश दुर्गापाल और मध्यप्रदेश निवासी सरकारी वकील की पत्नी उमा दुबे द्वारा भाई को प्रताड़ित किया जा रहा था इन्ही लोगो ने भाई तरुण को आत्महत्या करने पर मजबूर किया। स्नेहा ने तहरीर में कहा है कि 2 सितंबर को पंकज शराब पीकर हल्द्वानी उनके घर भी आया था और खूब गाली गलौज करने लगा था। पंकज घुराड़ी लोधिया और हल्द्वानी की प्रोपर्टी को अपने नाम करने का दबाव बना रहा था।मना करने पर उसने धमकी भी दी कि उनके इकलौते बेटे तरुण को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इसके बाद रात को दो बजे करीब खूब हंगामा भी काटा। 3 सितंबर को भी सुबह 10 बजे उसने घर आकर धमकी दी, उसी रात तरुण ने अपनी बहन को व्हाट्सएप किया और आत्महत्या की बात कही। जिसे पढ़ते ही बहन के पैरों तले जमीन खिसक गई।मेसेज भेजने के बाद तरुण ने फांसी लगा ली। स्नेहा ने ये भी कहा कि आरोपी उसके भाई को पिछले नवंबर से प्रताड़ित कर रहा था। इस मामले में मृतक की बहन की तहरीर पर चारो के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 306, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Spread the love