टनकपुर में गर्भवती महिला तो चम्पावत में स्कूलकर्मी कोरोना संक्रमित

Spread the love

चंपावत। आरटीपीसीआर जांच में चंपावत के एक स्कूल का कर्मी कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले के शेष 92 लोगों के नमूने निगेटिव आए हैं। एक छात्रा की मौत के बाद सात अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में हुई जांच की रिपोर्ट बुधवार को मिली।

सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी का पालन करने सहित सभी जरूरी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके बावजूद चंपावत जिले में कोरोना से बचाव के एक भी टीका नहीं है जबकि जिले में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहली और 95 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है। चंपावत जिले में 2,20,755 लोगों में से 2,20,149 को पहली 2,09,180 को दूसरी और 48,949 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है।

टनकपुर में गर्भवती मिली कोरोना संक्रमित

टनकपुर (चंपावत)। उप जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच नियमित रूप से हो रही है। बुधवार को हुई जांच में एक गर्भवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिसे एहतियात के तौर पर होम आइसोलेट किया गया है। लैब तकनीशियन अजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार को 26 लोगों का एंटिजन टेस्ट किया गया जिसमें नगर की एक गर्भवती के कोराेना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया गया कि संक्रमित को दवाई और उपचार के लिए उचित परामर्श देकर होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।


Spread the love