लोहाघाट में होगी रामलीला, मंचन से पहले कलाकारों के लिए टीकाकरण जरूरी

Spread the love

लोहाघाट। लोहाघाट में इस बार रामलीला का मंचन होगा। हांलाकि कमेटी ने सभी कलाकारों के लिए मंचन से पहले टीकाकरण अनिवार्य किया है। 121वें वर्ष में प्रवेश करने वाली इस लीला के मंचन के लिए कलाकारों की तालीम भी शुरू हो गई है। लीला का मंचन पहली नवरात्र से किया जाएगा। पहले की तरह ही महिला किरदारों की भूमिका महिलाएं ही करेंगी। श्रीराम सेवा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि रामलीला का आयोजन कोविड निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। लीला में युवा कलाकारों की अधिकतम भागीदारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस वर्ष भी सीता, कौशल्या, सुमित्रा, कैकई, भिलनी, मंथरा, सुनैना, सुलोचना आदि महिला पात्रों की भूमिका महिलाएं ही करेंगी। रविवार को कलाकारों के वस्त्र सुखाकर उनका सही ढंग से रखरखाव किया गया। इस मौके पर मुकेश साह, कैलाश बगौली, प्रकाश राय, पप्पू वर्मा, हेमंत पांडेय, पारस जुकरिया, नवीन बोहरा, संदीप आदि थे।


Spread the love