समाप्त हुआ आरसेटी द्वारा चलाया जा रहा 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम,महिलाओ को दिया सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण

Spread the love

देवीधुरा। देवीधुरा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया।इस अवसर पर आरसेटी के डायरेक्टर आरपी टम्टा ने बताया कि आरसेटी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है,ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके,साथ ही महिलाएं अपने परिवार के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार ला सकें।उन्होंने बताया कि आरसेटी द्वारा चलाये जा रहे इस प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 21 दिन का सिलाई-बुनाई से जुड़े कार्यो का प्रशिक्षण दिया गया।उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण के बाद सभी महिलाएं स्वरोजगार कर खुद को सक्षम बनाएंगी।


Spread the love