कालेज प्रबंधन पर लगाया मांगों की अनदेखी का आरोप, फूंका कुलपति का पुतला

Spread the love

लोहाघाट। बीए और बीएससी प्रथम सेमेस्टर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी छात्र संघ के पदाधिकारियों ने कुलपति का पुतला फूंका। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एबीवीपी के जिला संयोजक विवेक सिंह पुजारी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए छात्रों ने कहा कि विज्ञान संकाय और कला संकाय में प्रथम सेमेस्टर के लिए करीब 1200 छात्र-छात्राओं ने आनलाइन आवेदन किया था। महाविद्यालय में 680 सीट ही हैं। जिससे 50 फीसद छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। समस्या को लेकर कई बार कुलपति को ज्ञापन भेजकर सीट बढ़ाने की मांग की लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई। कहा शीघ्र सीट नहीं बढ़ी तो छात्र-छात्राओं के आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। बाद में समस्या को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इस दौरान संदीप बगौली, राहुल जोशी, नीरज सगटा, राबिन मेहता, विमल मेहरा, सुनील गुरुरानी आदि मौजूद रहे।


Spread the love