ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों में हुई धांधली, विरोध में उतरे लोग, जांच को गांव में पहुंची टीम

Spread the love

चंपावत। ग्राम सभा छीनिगोठ के वार्ड सदस्यों व उपप्रधान ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। मामले के तहत पिछले दिनों वार्ड सदस्यों और उपप्रधान द्वारा प्रशासन को ग्राम सभा के अंदर हुए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों में जांच के संबंध में ज्ञापन दिया गया था उसी के तहत आज जांच टीम ने ग्राम सभा पहुंचकर कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने बताया कि बहुत जल्द जांच रिपोर्ट सभी के सामने लाई जायेगी। वार्ड सदस्यों व उपप्रधान द्वारा कहा गया कि गांव में हुए अधिकतर विकास कार्यों में धांधली हुई है। कहा कि विकास कार्यों में इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जांच टीम निष्पक्षता से काम करेगी। चेतावनी दी कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। कहा कि इस मामले को जिलाधिकारी से भी मुलाकात की जायेगी और आवश्यकता पड़ी तो उच्च स्तरीय जांच भी करवाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उप प्रधान पूजा मुरारी, राजन जोशी, हेम गहतोड़ी, महेश राम, निर्मला देवी, ममता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


Spread the love